Petrol Diesel Price: आम आदमी को लगेगा बड़ा झटका, फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Price: आम आदमी को आने वाले दिनों में महंगाई का जोर का झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की कीमत में एकबार फिर बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर तेल कंपनियों ने पेट्रोलियम और वित्त मंत्रालय से संपर्क किया है। सरकारी तेल कंपनियों का कहना है कि उन्हें पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल के दाम पर 25 रुपये प्रति लीटर का घाटा हो रहा है।

आपको बता दें कि युक्रेन और रूस के बीच पिछले 79 दिनों से जारी युद्ध की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत सातवें आसमान पर है। फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 120 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है। ब्रेंट क्रूड के दाम में उबाल से भारतीय तेल कंपनियों को बड़ा घाटा हो रहा है। जिससे उनकी चिंता बढ़ गई है।

गौरतलब है कि भारतीय बाजार में पिछले 37 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं यानी तेल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इससे पहले तेल कंपनियों ने 6 अप्रैल पेट्रोल-डीजल की कीमत में आखिरी बढ़ोतरी की थी। पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव खत्म होने के बाद 22 मार्च से 6 अप्रैल तक देश में तेल की कीमतों 14 बार की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान में पेट्रोल-डीजल 10 रुपये तक महंगा हुआ।

फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12  रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है।

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *