Paytm को FPI और म्युचुअल फंड के मोर्चे पर मिली अच्छी खबर, शेयरों को भी लगे पंख
वन97 कम्युनिकेशंस में एफपीआई की हिस्सेदारी 4.42 प्रतिशत से बढ़कर 5.45 प्रतिशत हो गई है। कंपनी में हिस्सेदारी रखने वाले म्यूचुअल फंड की संख्या भी पहली तिमाही में तीन से बढ़कर 19 हो गई।
पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी आंशिक रूप से बढ़ गई है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसके शेयरधारक एफपीआई की संख्या 54 से बढ़कर 83 हो गई। इसके साथ ही एफपीआई के पास मौजूद शेयरों की संख्या भी बढ़कर 3,57,72,428 हो गई।
इस तरह वन97 कम्युनिकेशंस में एफपीआई की हिस्सेदारी 4.42 प्रतिशत से बढ़कर 5.45 प्रतिशत हो गई है। कंपनी में हिस्सेदारी रखने वाले म्यूचुअल फंड की संख्या भी पहली तिमाही में तीन से बढ़कर 19 हो गई। उनके पास मौजूद शेयरों की संख्या भी 68,19,790 से बढ़कर 74,02,309 हो गई।
शेयर बाजार में Paytm कैसा कर रही है प्रदर्शन
लिस्टिंग के बाद से ही Paytm के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। लेकिन बीता एक महीना निवेशकों के लिए राहत भरा रहा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते एक महीने के दौरान 15.27% की उछाल देखने को मिली है। वहीं, पिछले पांच कारोबारी सत्र की बात करें NSE में कंपनी के शेयरों में 3.55% की बढ़त देखी गई गई है। हालांकि, आज शेयरों में गिरावट है। NSE में बुधवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 736 रुपये था।