NCB की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जाल बिछाकर आर्यन खान को ड्रग्स मामले में किया गया ‘टारगेट’
रिपोर्ट के मुताबिक अफसरों ने अपने कर्तव्य और ड्यूटी भूलकर आरोपियों से फायदा उठाने की कोशिश की. इसी आधार पर समीर वानखेड़े और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर 29 जगहों पर छापेमारी की गई.
नई दिल्ली:
एनसीबी विजिलेंस की टीम ने कई बयान, सीसीटीवी फुटेज, चैट्स और दूसरे सबूतों के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की है. जिसमें ये बड़ा खुलासा हुआ है कि आर्यन खान को ड्रग्स मामले में कैसे फंसाया गया. “पापा में NCB कस्टडी में हूं, प्लीज हेल्प मी”. ये ऑडियो रिकॉर्डिंग और आर्यन खान के साथ सेल्फी शाहरुख खान को भेजी गई थी.
दरअसल सेनवल डिसूजा को LSD ड्रग्स के दो मामले में NCB की उसी टीम ने दबोचा था, जिसको समीर वानखेड़े लीड कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक उस दौरान समीर वानखेड़े और एनसीबी अफसरों ने उससे 10 लाख रुपये की रिश्वत ली. ये पैसा आरोपों के मुताबिक वीवी सिंह और खुद समीर वानखेड़े ने लिए लिया गया, उसके बाद डिसूजा वानखेड़े के करीब आ गया और एनसीबी का इन्फॉर्मर बन गया, फिर वो समीर वानखेड़े के लिए कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करने लगा. यही नहीं फर्जी ड्रग्स प्लांट में भी NCB की ये टीम डिसूजा का इस्तेमाल करने लगी.
गुजरात के पाटिल नाम के एक शख्स ने समीर वानखेड़े को बताया कि क्रूज पर कुछ बड़ी पार्टी आएगी, जिनको टारगेट किया जा सकता है. वहीं एक दूसरे शख्स ने बताया कि क्रूज पर ड्रग्स पार्टी में कई बड़े लोग शामिल हो रहे हैं अब तक आर्यन खान पिक्चर में नही था, न उसके आने की जानकारी NCB को थी. डिसूजा और पाटिल एक दूसरे को जानते थे जब NCB ने प्लान किया कि क्रूज पर ड्रग्स रेड करनी है तो डिसूजा ने वानखेड़े औऱ वीवी सिंह से दो प्राइवेट लोग भानुशाली और किरण गोसावी की मुलाकात करवाई.
आर्यन खान की जानकारी मिलने के बाद बदले गए संदिग्धों के नाम
NCB ने भानुशाली और किरण गोसावी को टास्क दिया कि वह क्रूज पर बड़ा कैच पकड़े. NCB ने अपने टारगेट संदिग्धों में 27 लोगों की लिस्ट तैयार की, लेकिन जैसे ही समीर वानखेड़े को एक फोन कॉल आया और जानकारी मिली की क्रूज पर आर्यन खान अपने दोस्तों के साथ आ रहा है, इस लिस्ट में केवल 10 नाम शामिल किए गए. जैसे ही आर्यन क्रूज पर आया उसे पकड़ लिया गया, उसका फोन NCB ने अपने कब्जे में ले लिया, ताकि वो अपने घर फोन ना कर पाए.
आर्यन के पास नहीं था ड्रग्स- अरबाज
ताज्जुब की बात है कि आर्यन खान के साथ उसके चार अन्य दोस्त भी क्रूज पर थे, लेकिन केवल अरबाज के पास से चरस बरामद हुई, उसे पकड़ लिया गया. लेकिन उसके खिलाफ कोई कागजी कार्रवाई नहीं हुई. ड्रग्स को लेकर चैट्स तो आर्यन के बाकी तीन दोस्तों के मोबाइल से मिली, लेकिन उन्हें छोड़कर टारगेट आर्यन खान को किया गया. अरबाज़ ने अपने पहले बयान में साफ कहा भी था कि आर्यन के पास ड्रग्स नहीं था, न उसने ड्रग्स ली थी और हमें भी मना किया था. फिर आर्यन खान के परिवार से वसूली का काम शुरू हुआ.
आर्यन खान के सामने यह दिखाया गया कि किरण गोसावी NCB का अधिकारी है, ये दिखावा करने के लिए किरण गोसावी आर्यन को पहले घसीटते हुए NCB दफ्तर ले गया, जहां मीडिया में भी वो पिक्चर कैद हुई, फिर उसके साथ एक सेल्फी ली गई और यही नहीं आर्यन का एक ऑडियो भी रिकॉर्ड किया गया.
आर्यन की सेल्फी और ऑडियो मैनेजर पूजा डडलानी को भेजा
समीर वानखेड़े और दूसरे लोगों ने अब प्लान किया कि आर्यन की सेल्फी और ऑडियो कैसे पूजा डडलानी यानी शाहरुख खान की मैनेजर तक पहुंचाई जाए, ताकि डील शुरू की जाए. इसके लिए समीर वानखेड़े ने एक प्रभावशाली आदमी के जरिए पूजा डडलानी का नंबर लिया और फिर उसे आर्यन की सेल्फी और उसका ऑडियो मैसेज भेजा और कहा गया कि आर्यन खान ने क्रूज पर ड्रग्स का सेवन किया हुआ है, उसके फोन से ड्रग्स चैट्स मिले हैं. हम आर्यन खान का कुछ ही देर में मेडिकल करवाने जाने वाले हैं उसके पहले डील तय करो, वर्ना हम उसके पास ड्रग्स प्लांट भी कर देंगे. तब डर कर और धमकी के चलते पूजा डडलानी राजी हो गई है.
डील के जरिए मांगे गए 25 करोड़
इस डील के जरिए 25 करोड़ मांगे गए, आर्यन को छोड़ने के नाम पर देने की बात होती है, जो बाद में 18 करोड़ हो जाती है. उसी रात पूजा डडलानी और किरण गोसावी की मीटिंग होती है, तब 50 लाख कैश किरण गोसावी ले लेता है. लेकिन अगली सुबह तक किरण गोसावी NCB का अधिकारी नहीं है, यह पता चल जाता है, तब पूजा डडलानी को 38 लाख वापस कर दिए जाते हैं और 12 लाख यह कहते हुए पूजा डडलानी को वापस नहीं किया जाता है कि वो पैसा समीर वानखेड़े के पास पहुंच गया है, अब वापस नहीं हो सकता और आर्यन तब तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया जाता है.
‘आर्यन का मेडिकल नहीं करवाया गया’
आर्यन की गिरफ्तारी के पहले केवल वसूली करने के चलते ही न उसका फोन NCB ने सीज किया था, न ही उसका मेडिकल करवाया था. क्योंकि समीर वानखेड़े को ये पता था कि आर्यन खान के परिवार से अगर 25 करोड़ मिल गए तो आर्यन को छोड़ देंगे. आर्यन खान परिवार से वसूली के वक्त गोसावी फेस टाइम चैट्स के जरिये पूजा डडलानी से बात कर रहे थे, उधर एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए गोसावी डील से जुड़े अपडेट्स समीर वानखेड़े को भी दे रहा था.