किस मामले में जेल गए हैं सिद्धू?
नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के एक रोड रेज मामले में जेल गए हैं। मई 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद सिद्धू ने खुद ही 20 मई को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। तब से वह पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं।
जेल में अच्छा है सिद्धू का व्यवहार
सरकारी अधिकारी के मुताबिक, ”कोई ऐसी रिपोर्ट नहीं है, जिससे यह साबित हो कि जेल में सिद्धू का व्यवहार आपत्तिजनक है। वैसे भी वह अपना काफी समय ध्यान लगाने में बिताते हैं।”
अधिकारी ने आगे कहा है, ”पंजाब जेल नियमावली के अनुसार, हर कैदी जेल में बिताए हर महीने के लिए चार दिन की राहत पाने का हकदार होता है। अगले साल जनवरी तक, सिद्धू आठ महीने के लिए 32 दिनों की छूट जमा कर चुके होंगे।”