अस्पताल से बाहर आईं सोनिया गांधी
राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग के केस में पूछताछ चल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी इस केस में नोटिस भेजा गया था। कोरोना के चलते वो गंगाराम अस्पताल में दाखिल थीं। आज सोनिया गांधी को छुट्टी मिल गई है। कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
परब के जरिए शिवसेना पर निशाना
महाविकास अगाड़ी सरकार के तीनों घटकों पर ईडी ने शिकंजा बुरी तरह से कस दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चार बार एजेंसी के सामने नेशनल हेराल्ड केस में पेशी लगा रहे हैं तो एनसीपी के नवाब मलिक और अनिल देशमुख पहले से जेल में बंद हैं। अब शिवसेना के नेता अनिल परब को समन भेजा गया है। उन्हें मंगलवार यानि 21 जून को तलब किया गया है।