Multibagger Stock: कुबेर का खजाना हैं ये शेयर! अभी दांव लगाने पर मिलेगा बंपर रिटर्न, जानिए डीटेल्स

नई दिल्ली: Stock to Buy: अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. रूस-यूक्रेन जंग के बीच वैश्‍व‍िक बाजार में बिकवाली का माहौल बन गया था. भारतीय शेयर बाजार में भी लगातार गिरावट देखने को मिली. लेकिन आज हम आपको यहां कुछ ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जो आपको शानदार रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस एंजल वन इस समय Stove Kraft, Ashok Leyland, Federal Bank के शेयरों पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं. आइए जानते हैं इन शेयरों के टारगेट प्राइस और सभी डिटेल्स.

1. Federal Bank के शेयर बनेंगे कुबेर का खजाना 

लेटेस्ट प्राइस- 97.15
टारगेट प्राइस-  135
फायदा- 39%

ब्रोकरेज हाउस एंजल वन ने कहा है कि फेडरल बैंक भारत की सबसे बड़ी पुरानी पीढ़ी के प्राइवेट बैंकों में से एक है. बैंक के लिए एनपीए पिछले कुछ वर्षों में स्थिर रहा है, जीएनपीए Q3FY21 के लिए 3.38% पर है जबकि एनएनपीए अनुपात 1.14% था. वहीं, Q3FY21 के अंत में पर्याप्त पीसीआर 67% था. यानी बैंक की लायबिलिटी फ्रेंचाइजी मजबूत बनी हुई है और रीस्ट्रक्चरिंग लेवल भी कंट्रोल में है. अगले 4 से 6 तिमाही में इसका RoA सुधरकर 1.2 फीसदी हो सकता है. लोन मिक्स में बदलाव के साथ NIM एक्सपेंशन 10bps रह सकता है इसलिए इसमें निवेश किया जा सकता है.

2. Stove Kraft के शेयर देंगे बंपर रिटर्न

लेटेस्ट प्राइस- 616
टारगेट प्राइस- 1,050
फायदा- 70.45%

आपको बता दें कि ब्रोकरेज हाउस इस शेयर पर भी बुलिश हैं. स्टोव क्राफ्ट लिमिटेड (SKL) ‘पिजन’ और ‘गिल्मा’ ब्रांड के रूप में प्रेशर कुकर, एलपीजी स्टोव, नॉन-स्टिक कुकवेयर आदि जैसे रसोई और घरेलू उपकरणों के प्रोडक्ट्स के निर्माण और बिक्री का कारोबार करती है. पिछले दो साल में प्रेशर कुकर और कुकवेयर सेगमेंट में कंपनी ने इंडस्ट्री में अपने कम्पटीटर से बेहतर प्रदर्शन किया है. आने वाले दिनों में एसकेएल नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा जिससे निवेशकों को फायदा होने की उम्मीद है.

3. Ashok Leyland के शेयर

लेटेस्ट प्राइस- 115
टारगेट प्राइस- 164
फायदा- 42.61%

ब्रोकरेज हाउस इस खास शेयर पर बुलिश हैं. अशोक लीलैंड लिमिटेड (ALL) भारतीय सीवी उद्योग में सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक है, जिसकी एमएचसीवी सेगमेंट में 32% बाजार हिस्सेदारी है. कोरोना महामारी के बाद एलसीवी सेगमेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है, वहीं दूसरे लॉकडाउन के बाद बाजार में एमएचसीवी सेगमेंट की मांग भी तेज होने लगी है. एंजल वन के मुताबिक, कंपनी सीवी सेगमेंट में ग्रोथ रिवाइवल पर शिकंजा कसने के लिए तैयार है और सरकार की स्वैच्छिक स्क्रैपेज नीति का सबसे बड़ा लाभ इस कंपनी को ही मिलेगा. इसलिए निवेशक इस स्टॉक को खरीद सकते हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह ज़ी न्यूज के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें. )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed