MPPEB : परीक्षा से एक दिन पहले लीक हुआ पेपर, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की कई परीक्षाएं रद्द
MPPEB Exam 2021: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर परीक्षा से एक दिन पहले लीक होने पर परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।
एमपीपीईबी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, दिनांक 10, 11 फरवरी 2021 को आयोजित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 2020 समूह-2, उपसमूह-4 भर्ती परीक्षा 2020 जो कि 29, 30 और 31 जनवरी 2021 को आयोजित हुई और समूह-5 भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर कोड -K (स्टाफ नर्स/मेल स्टाफ नर्स/नर्सिंग सिस्टर/मेट्रन) की परीक्षा ऑनलाइन मोड से 12 व 13 जनवरी 2021 को आयोजित हुई थी। उक्ती तीनों परीक्षाओं में गड़बड़ी की आशंका पैदा होने पर इन परीक्षाओं के परिणाम न जारी करते हुए छात्र हित में तीन परीक्षाओं को निरस्त किया जाता है।
पेपर लीक होने के बारे में मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पेपर एक प्राइवेट कंपनी द्वारा लीक किया गया है। सरकार के फैसले के बाद मामले की जांच की जा रही है। जांच को साइबर सेल को सौंप दिया गया है। साथ ही परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी एनएसईआईटी को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।