Morbi Bridge Collapse: क्यों ढह गया मोरबी का 145 साल पुराना ‘झूलतो पुल’, ये हो सकती हैं 3 वजह

Morbi Bridge News: जानकार बताते हैं कि अगर भीड़ ब्रिज पर चल रही है, तो इसके गिरने की संभावना नहीं होती। हालांकि, अगर भीड़ डेक पर रुक जाए, तो लोड में इजाफा होता है, जिससे केबल पर तनाव बढ़ता है।

मोरबी में मच्छु नदी पर बने ‘झूलतो पुल’ पर घूमने गए करीब 140 लोगों को नहीं पता था कि यह उनकी आखिरी सैर होगी। रविवार शाम जब वे सस्पेंशन ब्रिज का मजा ले रहे थे, तभी वह ढह गया। अब सवाल उठता है कि हाल ही में रिनोवेशन से गुजरे 145 साल पुराने पुल में ऐसा क्या हुआ कि वह गिर गया। हालांकि, जानकार तकनीकी रूप से इसके तीन कारण बता रहे हैं, जिनकी जांच की जानी है। इनमें गलत प्रबंधन, भीड़ की वजह से हुए कंपन्न, ‘सर्विस लाइफ’ शामिल है।

पहले पुल को समझते हैं
सस्पेंशन ब्रिज में टॉवर, केबल, गर्डर्स, केबल के लंगर जैसी चीजें शामिल होती हैं। जानकार बताते हैं कि अगर भीड़ ब्रिज पर चल रही है, तो इसके गिरने की संभावना नहीं होती। हालांकि, अगर भीड़ डेक पर रुक जाए, तो लोड में इजाफा होता है, जिससे केबल पर तनाव बढ़ता है। ऐसे में अगर क्षमता से ज्यादा लोड हो गया है, तो पुल टूट जाएगा।

अब तीन कारणों को समझते हैं
कुप्रबंधन: 
कहा जा रहा है कि अगर अथॉरिटी की तरफ से प्रबंधन का काम ठीक तरह से किया जाता, तो घटना को रोका जा सकता था। इनमें साइन बोर्ड लगाना और एक निगरानी दल तैयार करना शामिल है, जो ध्यान रखता कि पुल पर क्षमता से ज्यादा भीड़ मौजूद न हो। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि परिचालन के स्तर पर गलती थी, क्योंकि भीड़ को ठीक से मैनेज नहीं किया गया था।’

भीड़ की वजह से हुए कंपन्न: रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसियों को जांच में पता चला है कि भीड़ और इससे होने वाले कंपन्न की जांच नहीं की गई थी। पुल पर क्षमता से ज्यादा लोग थे और कई लोगों को पुल को हिलाते भी देखा गया था। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि यह पुल की गिरने की मुख्य वजह है।

सर्विस लाइफ: इसका मतलब पुल के जीवन से है कि वह कितने समय तक बगैर किसी परेशानी के अपनी पूरी क्षमता के साथ भीड़ का बोझ उठा सकता है। जानकार बताते हैं कि कुछ समय के बाद पुल का स्ट्रक्चर की स्थिति ऐसी हो जाती है कि उसे और ज्यादा नहीं खींचा जा सकता। उन्होंने बताया कि ऐसे में अगर लोड को कम भी कर दिया जाए, तो भी वह ढह जाएगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक पुल अपनी सर्विस लाइफ के बाद भी काम कर सकता है, लेकिन उसे पुनर्वास या पुनर्निमाण जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।