Mehbooba Mufti: ‘कश्मीर फाइल्स’ पर महबूबा का बड़ा बयान, कहा- इनको मस्जिद में ही मिलता है भगवान!
Mehbooba Mufti On Kashmir Files: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) पर हमला बोल दिया है. इतना ही नहीं महबूबा मुफ्ती ने मीडिया (Media) को घेरते हुए भी कई बाते कही हैं.
They Found God Only In The Mosque: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए ज्ञानवापी मस्जिद सर्व को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि हमें उन सभी मस्जिदों की सूची दें जिन पर आप नजर रख रहे हैं. वे अब ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे पड़े हुए हैं. क्या उसको लेने के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा. क्या साल में 2 करोड़ नौकरियां देने के वादे को पूरा करेंगे. सरकार ने कहा था कि हम महंगाई को कम करेंगे, हम 15 लाख रुपए गरीबों के खाते में डालेंगे, इन सवालों का इनके पास कोई जवाब नहीं है. अब लोगों का ध्यान हटाने के लिए हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं.