MCD के रुझानों और नतीजों के बीच जीत के जश्न के लिए गुब्बारों से सज रहा AAP का दफ्तर

दिल्ली में आप के मुख्य कार्यालय में लगे पोस्टरों में अरविंद केजरीवाल मुस्कुरा रहे हैं, उनके हाथ कृतज्ञता में जुड़े हुए हैं और एक नारा लिखा हुआ है “अच्छे होंगे पांच साल, केजरीवाल एमसीडी में भी”.

नई दिल्ली: 

दिल्ली नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. अभी तक 5 सीटों के रिजल्ट आ गए हैं, जिसमें तीन बीजेपी और दो आप के खाते में आई है. सुबह से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पार्टी के नेताओं ने आना शुरू कर दिया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा बैठक में शामिल हुए. मतगणना के रुझानों के बीच दिल्ली में आप कार्यालय में गुब्बारे और पोस्टर लगाए जा रहे हैं. दिल्ली में आप के मुख्य कार्यालय में लगे पोस्टरों में अरविंद केजरीवाल मुस्कुरा रहे हैं, उनके हाथ कृतज्ञता में जुड़े हुए हैं और एक नारा लिखा हुआ है: ” अच्छे होंगे 5 साल, केजरीवाल एमसीडी में भी”.

बता दें एग्जिट पोल में दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप की स्पष्ट जीत का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दूसरे स्थान पर रहने का अनुमान जताया गया है.

दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से बीजेपी का शासन है. साल 2017 के नगर निगम चुनाव में भाजपा ने 270 वार्ड में से 181 पर जीत दर्ज की थी.‘आप’ ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड जीते थे. उस साल करीब 53 प्रतिशत मतदान हुआ था.

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्ड के लिए चार दिसंबर को मतदान हुआ था. जिसमें 1,349 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. चुनाव में इस बार 50.48 प्रतिशत मतदान हुआ है. पूरी दिल्ली में कुल 42 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं. आप’ ने इस चुनाव में 138 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, वहीं भाजपा और कांग्रेस ने क्रमश: 136 और 129 को उम्मीदवार बनाया था.

मतगणना केंद्र शास्त्री पार्क, यमुना विहार, मयूर विहार, नंद नगरी, द्वारका, ओखला, मंगोलपुरी, पीतमपुरा, अलीपुर और मॉडल टाउन जैसे क्षेत्रों में बनाए गए हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार सभी केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 टुकड़ियां और 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।