MCD Polls: फेदर्स ऑफ पाप…पोस्टर के जरिए बीजेपी का केजरीवाल पर हमला, LG से की यह मांग
दिल्ली नगर निगम के चुनाव से पहले बीजेपी और आप के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। सोमवार को बीजेपी ने एक नया पोस्टर जारी करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव में एक महीने का भी समय नहीं बचा है। ऐसे में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी तेज हो गई है। दोनों एक-दूसरे पर खूब आरोप लगा रहे हैं। सोमवार को बीजेपी ने एक पोस्टर जारी करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। इस पोस्टर में केजरीवाल के सिर पर कई तरह के पंख लगे हुए दिखाए गए हैं। इसे पार्टी ने फेदर्स ऑफ पाप कैप्शन दिया है। इसके साथ लिखा है कि आप दिल्ली को लूट रही है।
बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दावा किया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आप सरकार न केवल शराब घोटाले बल्कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) घोटाले में भी शामिल है। बिधूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘दिल्ली जल बोर्ड का घोटाला तब हुआ जब अरविंद केजरीवाल जल बोर्ड के चेयरमैन थे। मैं एलजी साहब से आग्रह करना चाहता हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए और खातों को सील किया जाए।’
बिधूड़ी ने दावा किया कि डीजेबी घोटाला वास्तव में 200 करोड़ का है, न कि 20 करोड़ का। बीजेपी नेता ने कहा, ‘घोटाला तब हुआ जब केजरीवाल डीजेबी के अध्यक्ष थे और यह उनकी जानकारी के बिना नहीं हो सकता था। वह इसका हिस्सा थे और उन्होंने इसे होने दिया।’ बीजेपी के कई नेताओं ने दिल्ली सीएम के पोस्टर को शेयर किया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लिखा, ‘भ्रष्टाचार का पर्याय केजरीवाल।’
दिल्ली जल बोर्ड के कोष में 20 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी के सिलसिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को एक मामला दर्ज किया। बिधूड़ी ने सवाल किया कि जब कथित घोटाले का खुलासा हुआ तब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कोई भी कार्रवाई क्यों नहीं की? आरोप है कि उपभोक्ताओं की ओर से पानी के बिल के तौर पर प्राप्त किए गए 20 करोड़ रुपये दिल्ली जल बोर्ड के बैंक खाते में जमा नहीं किए गए।