अतिक्रमण को हटाने के लिए दो दिन का दिया था समय
बता दें, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में सेवा नगर रोड अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गुरुवार को 244 अतिक्रमणों को चिन्हित कर कब्जा हटाने के लिए दो दिन का समय दिया गया था, लेकिन समय सीमा पूरी होने के बाद शनिवार को ग्वालियर जिला एवं नगर निगम प्रशासन सेवा नगर अतिक्रमण हटाने पहुंचा था।
शनिवार को दो दिन की समय सीमा पूरी हो जाने के बाद जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की टीमें तीन जेसीबी मशीनों के साथ सेवा नगर रोड पर पहुंचीं। इसके बाद 55 कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया था।