मालूम हो यह वीडियो 15 नवंबर का है। हालांकि कमलनाथ का जन्मदिन 18 नवंबर को होता है। लेकिन उससे पहले कमलनाथ जब अपने गृहनगर छिंदवाड़ा पहुंचे थे तो उनके समर्थकों ने उनका जन्मदिन मनाया।
कमलनाथ का दावा:
हाल ही में कमलनाथ ने दावा किया था कि मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। छिंदवाड़ा(Chhindwara) में एक बैठक में शामिल होने पहुंचे कमलनाथ ने कहा था कि भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। इसके अलावा इसी तरह का दावा कांग्रेस विधायक लाखन सिंह ने भी ग्वालियर में कार्यकर्ता सम्मेलन में किया था। मालूम हो कि मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव अगले साल होने वाला है।