LIC को ₹15952 करोड़ का मुनाफा, IPO वाले निवेशकों को अब भी है घाटा
शेयर बाजारों में एलआईसी की 17 मई को लिस्टेड हुई थी। तब से कंपनी का शेयर अपने आईपीओ के इश्यू प्राइस 949 रुपये के स्तर तक भी नहीं जा सका है।
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़कर 15,952 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले बीमा कंपनी ने वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,434 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
प्रीमियम से कितनी हुई कमाई: LIC ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल प्रीमियम आय बढ़कर 1,32,631.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,04,913.92 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान एलआईसी की कुल आय बढ़कर 22,29,488.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 18,72,043.6 करोड़ रुपये थी।
17 मई को हुई थी लिस्टिंग: आपको बता दें कि शेयर बाजारों में एलआईसी की 17 मई को लिस्टेड हुई थी। तब से कंपनी का शेयर अपने आईपीओ के इश्यू प्राइस 949 रुपये के स्तर तक भी नहीं जा सका है। कंपनी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 872 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ था।
एलआईसी का शेयर 588 रुपये के लो तक जा चुका है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन एलआईसी का शेयर 628 रुपये पर था। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 1.17% तक की तेजी देखने को मिल रही है।