वायरल वीडियो पर भड़क गए सोशल मीडिया यूजर्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग भड़क गए। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है तो वहीं कांग्रेस ने भी इस वीडियो को शेयर कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर कटाक्ष किया है।अभिषेक नाम के एक ट्विटर ने लिखा – उत्तर प्रदेश में फिर हाथों से उखड़ गई सड़क….तेजी से विकास का रिजल्ट ऐसा होता है क्या? धर्मेंद्र नाम के यूज़र द्वारा कमेंट किया गया – सड़क है या रजाई का लिहाफा, डबल इंजन की सरकार, फिर भी यह हाल। शुभम त्रिपाठी नाम के एक यूज़र ने लिखा कि सुशासन का दावा करने वाले यह वीडियो नहीं देख रहे हैं क्या?
पीडब्ल्यूडी ने दी ऐसी जानकारी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित विभाग और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले पर पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिकारी ने कहा कि इस रोड की लंबाई 11 किलोमीटर की है, जिसमें ठेकेदार ने 200 मीटर तक का काम किया है। ऐसे में जब विभाग को पता चला कि काम ठीक से नहीं हो रहा है तो विभाग की तरफ से ठेकेदार को काम करने के लिए मना कर दिया गया था।