Laal Singh Chaddha: 17 साल छोटी मोना सिंह को अपनी मां का रोल करवाने पर आमिर खान ने दी सफाई, कहा- आप उन्हें देखोगे तो…
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी महीने रिलीज होने वाली है। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह अहम किरदार में हैं। मोना फिल्म में आमिर की मां का किरदार निभा रही हैं।
आमिर खान जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं। फिल्म में आमिर की लव इंट्रेस्ट का किरदार करीना कपूर खान निभा रही हैं। वहीं मोना सिंह, आमिर की मां का किरदार निभा रही हैं। मोना उम्र में आमिर से छोटी हैं और कम उम्र की एक्ट्रेस को अपनी मां बनाने पर आमिर से सवाल किया गया। तो जानें उम्र के फासले के सवाल पर आमिर का क्या जवाब था। इसके साथ ही आमिर ने आगे एक्टर्स के किरदार को लेकर बात की। आमिर का कहना है कि एक्टर का तो यही कमाल होता है कि वो किसी भी उम्र का हो, लेकिन हर उम्र का किरदार निभाए।
क्या बोले एक्टर
दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर ने कहा, ‘मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं कि एक एक्टर, एक क्रिएटिव इंसान होने के नाते, अगर मैं 103 का लग रहा हूं तो क्या मैं अभी जो मेरी उम्र है, उसका किरदार नहीं निभा सकता? उम्र क्या होती है एक्टर के लिए? एक्टर का तो यही कमाल होता है कि वह किसी भी उम्र का हो और कोई भी उम्र का किरदार निभाए। यही तो एक एक्टर की खूबसूरती होती है।’
मोना सिंह की तारीफ की
आमिर आगे कहते हैं, ‘क्या बात कर रहे हो आप लोग? यह तो मोना सिंह का कमाल है। जब आप देखोगे तो आपको लगेगा कि बड़ी यंग लग रही हैं। फिर आपको लगेगा कि ये तो बड़ी बूढ़ी भी दिख रही हैं। यही तो उनका कमाल है। आप उनका कमाल उनसे छीन रहे हैं। बहुत गलत कर रहे हो। अगर मैं मोना होता तो मैं बहुत डिस्टर्ब हो जाता। यह तो मोना सिंह की काबिलियत है।’
फिल्म के बायकॉट की हो रही डिमांड
बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था बायकॉट लाल सिंह चड्ढा। इसे देखकर आमिर काफी दुखी हुए। उन्होंने कहा जब वह बायकॉट लाल सिंह चड्ढा, बायकॉट आमिर खान देखते हैं तो काफी दुखी होते हैं।
बता दें कि फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में आमिर, करीना, मोना सिंह के अलावा नागा चैतन्य भी हैं। नागा इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस भी किया है।