KGF 2 vs Beast: रॉकिंग स्टार यश ने जवाब देकर ‘महाटक्कर’ के हौव्वा की हवा निकाल दी है!

रॉकिंग स्टार यश की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च होते ही वायरल हो गया है. प्रशांत नील के निर्देशन बनी ये फिल्म 14 अप्रैल को पैन इंडिया सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसी दिन साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ भी रिलीज हो रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि दो बड़ी फिल्मों के ही दिन रिलीज पर बॉक्स ऑफिस क्या हाल होने वाला है. दोनों सितारों की महाटक्कर में फायदा होगा या नुकसान? लोगों के कयासों के बीच रॉकिंग स्टार यश ने अपना जवाब देकर सोशल मीडिया पर खड़े हो रहे ‘महाटक्कर’ के हौव्वे की हवा निकाल दी है. यश का जवाब दिल जीतने वाला है. उससे पता चलता है कि लोग आखिर उनसे इतना प्यार क्यों करते हैं. क्योंकि बॉलीवुड में ऐसे में मौकों पर ज्यादातर नकारात्मक प्रतिक्रिया ही देखने को मिलती है.

फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर फिल्म ‘केजीएफ’ और ‘बीस्ट’ के बीच होने वाली टक्कर के मद्देनजर रॉकिंग स्टार यश से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बहुत बेबाकी से कहा, ”यह कोई इलेक्शन नहीं है, जहां हार और जीत का फैसला होना है. यह सिनेमा है. इसे ‘केजीएफ चैप्टर 2’ बनाम ‘बीस्ट’ कहने या देखने की बजाए ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘बीस्ट’ कहा और देखा जाना चाहिए. हमने एक पैन इंडिया फिल्म बनाई है, लेकिन विजय ने मुझसे पहले बहुत सारी फिल्में की हैंय वो मेरे सीनियर हैं. मैं उनका आदर करता हूं. मैं जानता हूं कि हमारे फैंस हम दोनों की फिल्में देखेंगे. मैं खुद विजय सर का बहुत बड़ा फैन हूं. उनकी फिल्म बीस्ट देखने जाऊंगा. मुझे ये भरोसा है कि विजय सर के फैंस मेरी फिल्म केजीएफ भी देखने आएंगे. आइए दोनों फिल्मों को देखिए और भारतीय सिनेमा को सेलिब्रेट कीजिए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed