Jharkhand Panchayat Chunav Result Live: कोडरमा के डोमचांच से जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुए रामधन यादव
Jharkhand Panchayat Chunav Result Live: झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच 16 जिलों के 50 प्रखंडों की 872 ग्राम पंचायतों में रविवार को शुरू हुई. सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक काउंटिंग हुई. इस दौरान कई पदों का रिजल्ट निकला. शेष पदों के लिए काउंटिंग जारी है.
कोडरमा के डोमचांच से जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुए रामधन यादव
कोडरमा (गौतम राणा) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतगणना जारी है. कोडरमा के डोमचांच भाग 3 से जिला परिषद सदस्य पद पर रामधन यादव की जीत हुई है. 4594 वोट से इन्होंने जीत दर्ज की है. उन्हें 11446 वोट मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भीम साहू को 6852 वोट मिले हैं.
बेरमो से शहजादी बानो जिला परिषद सदस्य निर्वाचित
बोकारो : झारखंड पंचायत चुनाव की मतगणना के पहले दिन बेरमो (अनारक्षित महिला) जिला परिषद सदस्य पद के लिए शहजादी बानो विजयी घोषित की गयीं. इन्हें 3747 मत प्राप्त हुए. इनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी संगीता कुमारी को 2583 मत प्राप्त हुए. विजयी प्रत्याशी को निर्वाची पदाधिकारी सादात अनवर के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया.
कुलाबिरा से महाबीर बिलुंग एक वोट से चुनाव जीतकर बने मुखिया
गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला में झारखंड पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की मतगणना के दूसरे दिन गुमला सदर प्रखंड की कुलाबिरा पंचायत के मुखिया पद को लेकर की मतगणना हुई. महाबीर बिलुंग एक वोट से चुनाव जीतकर मुखिया बने, जबकि दूसरे नंबर पर जितनी देवी हैं. महाबीर को 495 व जितनी को 494 वोट मिले हैं. जितनी ने री-काउंटिंग की मांग की है.
प्रखंड:- गुमला
पंचायत:- कुलाबिरा
पद:- मुखिया
अशोक कुमार महली – 155
जितनी देवी – 494
तेजमोहन महली- 45
बहादुर महली- 331
बालेश्वर बडाईक- 51
बीरबल बडाईक- 19
महाबीर खड़िया- 123
महाबीर बिलुंग- 495
रश्मि तिर्की- 176
रोहिता कुमारी- 432
सुमन बडाईक- 134
सोहराई खड़िया- 118