जेईई मेन फाइनल सेशन फॉर्म में इमेज करेक्शन के लिए खुली विंडो, फटाफट करें सुधार

जेईई मेन फाइनल सेशन के लिए इमेज करेक्शन विंडो खोल दी गई है। परीक्षा कराने वाली एजेंसी यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने फाइनल सेशन फॉर्म में इमेज सुधारने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2021 के अगस्त सत्र या फाइनल सेशन के लिए आवेदन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपलोड की गई तस्वीरों की जांच करें।

छात्र यह देखें कि उनके उपलब्ध कराई गईं सभी फोटो सही हैं और एनटीए द्वारा निर्धारित आवश्यकता के अनुसार हैं। अगर इसमें उन्हें कहीं कोई कमी लगती है तो स्टूडेंट्स आधिकारिक पोर्टल पर जाकर बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी फोटो में सुधार कर सकते हैं। बता दें कि जेईई मेन चौथे या फाइनल सेशन की परीक्षाएं 26 अगस्त, 2021 से शुरू होने वाला है।

जेईई मेन फॉर्म में इमेज करेक्शन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद इमेज करेक्शन जेईई मेन 2021” लिंक पर क्लिक करें।

अब बिना किसी गलती के आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें। इसके बाद सफल लॉगिन के बाद, जेईई मेन 2021 रजिस्ट्रशेन के दौरान अपलोड की गई तस्वीरों को चेक करें, अगर उनमें गड़बड़ी है तो अपनी हालिया 10Kb – 200Kb साइज की फोटो अपलोड करने के लिए आगे बढ़ें। इसके बाद अंत में, “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed