JEE मेन 2021: NTA ने तीसरे सेशन की परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी की
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जुलाई में आयोजित हुई JEE मेन 2021 के तीसरे सेशन की परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। देशभर में तीसरे फेज की परीक्षा 20, 22, 25 और 27 जुलाई, 2021 को आयोजित की गई थी।
महामारी को देखते हुए, NTA ने परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 232 से बढ़ाकर 334 कर दी है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं। बता दें कि कोरोना के कारण बने हालातों को देखते हुए NTA ने JEE मेन का तीसरी और चौथे सेशन की परीक्षा स्थगित कर दी थी। इस साल परीक्षा चार सेशन में आयोजित की जा रही है। इसके तहत पहले,दूसरे और तीसरे सेशन की परीक्षा आयोजित की जा चुकी है।