INR USD Exchange Rate Today: भारत का 100 रुपया अमेरिका में 1.29 डॉलर, 27 मई का एक्सचेंज रेट

भारत के 100 रुपये के बदले में अमेरिका में 1.29 डॉलर मिलेंगे। 27 मई के एक्सचेंज रेट के मुताबिक भारत का एक रुपया अमेरिका के 0.013 डॉलर होगा। अमेरिका का एक डॉलर भारत के 77.61 रुपये होगा।

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में काफी संख्या में भारतीय लोग ऐसे भी रहते हैं जिन्हें भारत से रुपया आता है जो अमेरिका में डॉलर के रूप में उन्हें मिलता है। छात्र और काफी पहले से यूएस में सेटल हो चुके भी वहां ऐसे काफी लोग हैं जिनका किसी न किसी जरिए ये पैसा भारत से अमेरिका जाता है। वहीं वैश्विक मार्केट में हर रोज डॉलर और रुपयों का भाव ऊपर-नीचे होता रहता है। ऐसे में हम आपको प्रतिदिन एक्सचेंज रेट में दोनों करेंसी का भाव बताते हैं जिससे भारत से आया पैसा यूएस डॉलर में कनवर्ट कराने में आप परेशान ना हो।

आज यानी शुक्रवार 27 मई को भारत के 100 रुपये अमेरिका में 1.29 डॉलर बराबर हैं। यानी एक भारतीय रुपया, यूएसए के  0.013 डॉलर बराबर है। ऐसे में भारतीय रुपये को कोई डॉलर में बदलना चाहते हैं तो 10 हजार रुपयों के बदले अमेरिका में आपको 129.01 डॉलर मिलेंगे। शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 77.61 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रुपया और डॉलर के भाव में ज्यादा बदलाव नहीं आया है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 77.60 पर खुला और दिन भर में 77.57 से 77.67 के दायरे में कारोबार किया। रुपया 77.61 पर बंद हुआ। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को पूंजी बाजार में बिक्री कर रहे थे, उन्होंने 1,597.84 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

मालूम हो कि मुद्रा विनिमय दर यानी एक्सचेंज रेट देशों के आर्थिक प्रदर्शन, मुद्रास्फीति, ब्याज दर के अंतर और पूंजी के फ्लो पर निर्भर करती है। पिछले कुछ दिन से बैंकिंग, रियल एस्टेट और ऑटो बिजनेस में नुकसान होने की वजह से शेयरों में गिरावट आई और इसी वजह से भारत के शेयर निचले स्तर पर बंद हुए थे। इसके बाद बुधवार और गुरुवार को भी थोड़ा बहुत आगे पीछे हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed