Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! आज चार घंटे बंद रहेगा दिल्ली रूट, ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल और डायवर्ट

नई दिल्ली. नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) के दिल्ली डिवीजन (Delhi Division) की ओर से बादली-होलंबी कला स्टेशनों के बीच पुल के आर.सी.सी. बॉक्‍स लगाने का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य की वजह से इस रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक भी लिया जा रहा है. इस कारण से इस रूट की कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ-साथ डायवर्ट रूट से और  रीशेड्यूल करके चलाए जाने का निर्णय लिया गया है.

नॉर्दन रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक दिल्‍ली मंडल के बादली-होलम्‍बी कलां स्‍टेशनों के बीच पुल संख्‍या 36, 37 तथा 38 पर आर.सी.सी. बॉक्‍स लगाने के लिए दिनांक 05.05.2022 को चार घण्‍टे का ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया जायेगा. परिणामस्‍वरूप यह ट्रेनें निम्‍नानुसार प्रभावित रहेंगी:-

कैंसिल रहने वाली ट्रेनें
दिनांक  05.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04449 नई दिल्‍ली-कुरूक्षेत्र ईएमयू स्‍पेशल तथा 04452 कुरूक्षेत्र-दिल्‍ली जं. ईएमयू स्‍पेशल कैंसिल रहेगी.

दिनांक 05.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12460/12459 अमृतसर- नई दिल्‍ली –अमृतसर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस कैंसिल रहेंगी.

आंशिक रूप से कैंसिल रहने वाली ट्रेनें
दिनांक 05.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14508 फाजिल्‍का-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा अम्‍बाला पर समाप्‍त करेगी. परिणामस्‍वरूप दिनांक 05.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14507 दिल्‍ली जं.–फाजिल्‍का एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा अम्‍बाला से प्रारम्‍भ करेगी. यह ट्रेन दिल्‍ली जं.-अम्‍बाला के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.

ट्रेन का मार्ग परिवर्तन
दिनांक 04.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12449 मडगांव-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस को नई दिल्‍ली-दिल्‍ली जं.-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्‍बाला होकर चलाया जाएगा.

दिनांक 05.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12550 जम्मू तवी-दुर्ग एक्‍सप्रेस को अम्‍बाला-सहारनपुर- मेरठ सिटी- गाजियाबाद- हजरत निज़ामुद्दीन होकर चलाया जायेगा.

ट्रेन का समय पुनर्निर्धारित
दिनांक 05.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्‍सप्रेस को सुबह 08.35 बजे  चलाया गया.

दिनांक 05.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12057 नई दिल्‍ली -ऊना हिमाचल जन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस को 16.05 बजे चलाया गया.

दिनांक 05.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12046 चंडीगढ़ -नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस को 13.55 बजे चलाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed