उत्तर प्रदेश में भारतीय डाक ने जारी किया नया भर्ती नोटिफिकेशन, इस तारीख तक करें आवेदन
India Post Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट, उत्तर प्रदेश ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार UP Post Office GDS Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट appost.in के माध्यम से 22 सितंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू की जा चुकी है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, इटावा, झांसी, मैनपुरी, मथुरा, प्रयागराज, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बरेली, बिजनौर, बदायूं, हरदोई, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, रायबरेली, कानपुर और वाराणसी सहित अन्य कई जिलों में कुल 4264 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के 1,988 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 299 पद, ओबीसी कैटेगरी के लिए 1093 पद, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के 53 पद, एससी कैटेगरी के 797 पद और एसटी कैटेगरी के 34 पद शामिल हैं।
इंडिया पोस्ट, उत्तर प्रदेश में चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पदों पर की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षण कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा के साथ कक्षा 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
India Post UP Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवारों को indiapost.gov.in या appost.in/gdsonline के माध्यम से 22 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क भी जमा करना होगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।