भारत-चीन सीमा मुद्दे पर लगातार बयान देते रहे हैं सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी ने पहली बार इस मुद्दे पर बात नहीं की है। भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी लगातार सख्त बयान देते रहे हैं। वह भाजपा के वरिष्ठ नेता है लेकिन इस मुद्दे पर उन्होने कई बार अपनी ही पार्टी समेत प्रधानमंत्री मोदी पर भी सख्त बातें कही हैं। 1996 में हुए समझौते के बाद भी चीन ने 2020 में एलओसी रेखा पार की थी। इसपर उन्होने कहा था कि भारत को शांत नहीं रहना चाहिए बल्कि हमें युद्ध के जरिए इस समस्या का समाधान देखना चाहिए।