IND vs WI 4th T20I Live: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (India vs West Indies 4th T20I) आज यानी के छह अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित फोर्ट लॉडरहिल में खेला जा रहा है।
IND vs WI 4th T20I Live: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (India vs West Indies 4th T20I) आज यानी के छह अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित फोर्ट लॉडरहिल में खेला जा रहा है। बारिश और ख़राब मौसम के कारण देरी से हुई टॉस में सिक्का वेस्टइंडीज के पक्ष में गिरा है। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और वो आज का मैच जीतकर सीरीज कब्जाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं वेस्टइंडीज की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बने रहने की होगी। सीरीज के पहले तीन मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले गए थे जबकि अंतिम दोनों मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं।
IND vs WI 4th T20I Live Updates:
बारिश और ख़राब मौसम के कारण देरी से हुई टॉस में सिक्का वेस्टइंडीज के पक्ष में गिरा है। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना चाहेगा भारत: भारतीय टीम इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना चाहेगी क्योंकि इस मैदान पर 11 में से नौ बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है।
श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर होगी नजर: अय्यर का वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले तीन मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। उनके लिए मध्यक्रम में जगह बनाना आसान नहीं होगा। उन्होंने पिछले तीन मैचों में शून्य, 11 और 24 रन बनाए हैं।