IND vs ENG: अतापी और वातापी दो भाई थे… इंग्लैंड की जीत के बाद सोशल मीडिया छाए रूट और बेयरस्टो, कोहली हो रहे ट्रोल
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने 378 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने 5वां टेस्ट 7 विकेट से जीत लिया है। उसके सामने चौथी पारी में 378 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य था, जिसे जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की शतकीय पारियों ने बौना बना दिया। 77वें ओवर में इंग्लैंड ने मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही सीरीज को भी बराबर करा दिया। पिछले साल शुरू हुई 5 मैचों की सीरीज के पहले चार मैच के बाद टीम इंडिया 2-1 से आगे थे, लेकिन सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो गया। इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।