IND vs AUS: अश्विन ने रचा इतिहास, तोड़ दिया Kapil Dev के करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Ravichandran Ashwin Record: अश्विन ने इंदौर टेस्ट मैच में कमाल कर दिया है. इंदौर टेस्ट मैच में अश्विन ने 3 विकेट लिए और एक खास रिकॉर्ड बना दिया. अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं

Ravichandran Ashwin Record: अश्विन ने इंदौर टेस्ट मैच में कमाल कर दिया है. इंदौर टेस्ट मैच में अश्विन ने 3 विकेट लिए और एक खास रिकॉर्ड बना दिया. अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, ऐसा कर अश्विन ने कपिल देव (Kapil Dev) को पछाड़ दिया है. कपिल देव ने 687 विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में लिए थे. अब अश्विन के 689 विकेट हो गए हैं. बता दें कि भारत की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम हैं. कुंबले ने 956 विकेट लिए हैं.

भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट 

अनिल कुंबले- 956 विकेट

 

हरभजन सिंह – 711 विकेट

अश्विन- 688 विकेट

कपिल देव- 687 विकेट

जहीर खान 610 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की पारी 197 पर सिमटी
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में लंच तक बिना विकेट खोए 13 रन बनाए. पहली पारी में 88 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 75 रन पीछे है. लंच के समय रोहित शर्मा पांच जबकि शुभमन गिल चार रन बनाकर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले भारत के पहली पारी के 109 रन के जवाब में 197 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed