ICAI CA 2021:इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने दिसंबर 2021 में होने वाली सीए परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब सीए फाउंडेशन एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स 16 अगस्त तक icaiexam.icai.org के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंस्टीट्यूट ने देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया। इस बारे में ICAI ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन के लिए दिसंबर 2021 में होने वाली फाउंडेशन परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है, ताकि कैंडिडेट को किसी भी कठिनाईयों का सामना न करना पड़े|इसके अवाला इंस्टीट्यूट ने यह भी बताया कि जिन कैंडिडेट्स को अपनी परीक्षा की मार्कशीट अतिरिक्त सचिव, परीक्षा विभाग, 2021 को भेजनी है, वे 10 सितंबर, 2021 तक ऐसा कर सकते हैं।