16 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने भी बयान दिया कि ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी या कांग्रेस की इकतरफा जीत होगी। उन्होंने भी कांटे की टक्कर का इशारा किया।
पांच दिसंबर को गुजरात की वोटिंग के बाद आएगा एग्जिट पोल के नतीजे
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के तहत एक और पांच दिसंबर को राज्य में वोटिंंग (Voting) होनी है। इसके बाद ही कोई एग्जिट पोल (Exit Poll) दिखाया जा सकेगा। तो पांच दिसंबर की शाम एग्जिट पोल के नतीजे सार्वजनिक होंगे। इसके बाद 72 घंटों से भी कम वक्त में असली नतीजे आ जाएंगे।