Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद केस पर आज अहम सुनवाई, मुस्लिम पक्ष का कमिश्नर की निष्पक्षता पर सवाल
नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद केस पर वाराणसी कोर्ट 11 बजे के बाद मामले की अहम सुनवाई करेगा। मुस्लिम पक्ष की तरफ से कमिश्नर पर सर्वे को लेकर सवाल खड़े किए, जिसपर खासतौर पर सुनवाई होगी। वहीं आज मस्जिद परिसर में सर्वे करने गई टीम अपना पक्ष भी रखेगी। टीम कोर्ट को बताएगी कि कैसे उसे सर्वे करने से रोका गया। इसके साथ ही ज्ञानवापी परिसर में हिंदू संगठनों ने शक्ति प्रदर्शन का ऐलान किया है।
सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में होगी। कोर्ट ने 10 मई तक सर्वे का आदेश दिया था, लेकिन हिंदू पक्ष के मुताबिक मस्जिद की व्यवस्था समिति और वकीलों ने कोर्ट कमिश्नर और टीम को सर्वे करने से रोक दिया।
सर्वे कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा भी आज कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। अजय पर मुस्लिम पक्ष ने पक्षपात का आरोप लगाया है। हिंदू पक्ष के वकील सोहनलाल आर्य के मुताबिक, कोर्ट ने सर्वे के तरीके पर स्पष्ट आदेश दिया था, लेकिन उसका पालन नहीं किया गया। कमिश्नर और टीम को सर्वे के लिए मस्जिद के अंदर नहीं जाने दिया गया।
सोहनलाल के मुताबिक, मुस्लिम पक्ष के लोग दोनों दिन मस्जिद का दरवाजा बंद कर खड़े रहे। वहीं, मुस्लिम पक्ष की ओर से कहा गया है कि हम सर्वे में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, इस कारण ऐसा नहीं हो सका।
बता दें कि आज तक सर्वे का काम रुका हुआ है। दोनों दिन मस्जिद के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहे। बावजूद इसके यहां बाहर एक तरफ से नारेबाजी और बाधा डालने का काम किया जा रहा था। पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में चंदौली के मोहम्मद अब्दुल सलाम को भी गिरफ्तार किया था। इसके अलावा कई अज्ञात लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है।