Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 Phase 1 Polling Live Updates in Hindi: बीजेपी उम्मीदवार रिवाबा जडेजा और उनके पति व क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
Gujarat Assembly Election Phase 1 Voting Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के पहले चरण (First Phase) के लिए मतदान (Voting) आठ बजे से जारी है। इस चरण में 19 जिलों के कुल 89 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच आप नेता गोपाल इटालिया(Gopal Italia) ने भावनगर के उमराला में टिंबी केंद्रवर्ती स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला तो वहीं रीवाबा जडेजा और उनके पति व क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर में अपना वोट डाला।
Gujarat Election Update: बड़े चेहरों ने डाला वोट:
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जडेजा, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और उनकी पत्नी ने वोट अपना मतदान किया। वहीं अमरेली से कांग्रेस विधायक परेश धनानी साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर वोट डालने के लिए पहुंचे।