@oneeight05 यूजर ने लिखा अरविंद केजरीवाल के कहने पर मैंने 20 लोगों से पूछा कि तुम किसे वोट दोगे? 20 में से 14 लोगों ने कहा भाजपा को और 6 ने कहा कि कांग्रेस को वोट देंगे। मेरी लाख कोशिशों के बावजूद भी कोई झाड़ू को वोट डालने वाला नहीं मिला। @anshdby यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी, आपके कहे मुताबिक मैंने घर से निकल कर कुछ लोगों से पूछा कि किसकी सरकार आ रही है गुजरात में? तो सभी ने बोला की BJP की। फिर मैंने पूछा कि केजरीवाल को वोट देना तो बनता है, उनका जवाब ऐसा था कि बता नहीं पाऊंगा।