AIMIM नेता वारिस पठान ने आरोप लगाया, “मोरबी के कातिल को उन्होंने सीएम का कैंडीडेट बना दिया। दूसरी तरफ कांग्रेस ने एक स्कीम निकाली थी 2017 में घर मुव घर। घर का घर। क्या हुआ सुपर फ्लाप।”
AIMIM नेता बोले- सिर्फ और सिर्फ बेवकूफ बनाने की हो रही राजनीति
कहा, “उसी तरह आम आदमी पार्टी ने लाया है ढाई लाख करोड़ का बजट है, उसमें साढ़े तीन लाख करोड़ का ये पैकेज दे रहे हैं। कहां से लाएंगे इतने लाख रुपये? किसका घपलाबाजी करेंगे समझ में नहीं आ रहा है। मतलब सिर्फ और सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने की राजनीति कर रहे हैं और हम पर इल्जाम कि हम आग लगा रहे हैं। अरे आग तो आप लगा रहे हो सुधांशु जी हम तो फूल बरसा रहे हैं और लोग हम पर भी फूल बरसा रहे हैं।”
वारिस पठान (Waris Pathan) ने कहा, “पत्थरों को भी हमसे प्यार हो गया है’
वारिस पठान (Waris Pathan) ने कहा, “पत्थरों को भी हमसे प्यार हो गया है। अब तो पत्थर भी इंतजार करते हैं ट्रैक पर कब आएगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसमें असद ओवैसी बैठे होंगे और बाजू में वारिस पठान होगा।”