Gold-Silver Price: अक्षय तृतीया पर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें लेटेस्ट रेट
Gold-Silver Price 3 May, 2022: अक्षय तृतीया पर आभूषण कारोबार में तेजी रही. सोना और चांदी कीमतों में कमी से ग्राहकों के चेहरे भी खिले हुए दिखे. दूसरे कारोबारी दिन में सोना और चांदी कीमतों में गिरावट रही.
Jaipur: जयपुर सराफा कमेटी ने भाव जारी किए हैं. अक्षय तृतीया पर आभूषण कारोबार में तेजी रही. सोना और चांदी कीमतों में कमी से ग्राहकों के चेहरे भी खिले हुए दिखे. दूसरे कारोबारी दिन में सोना और चांदी कीमतों में गिरावट रही.
सोना 23 कैरेट एक बार 53 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के नीचे रहा है. वहीं चांदी भी 65 हजार रुपए प्रति किलो से कम बोली गई है. दोनों की कीमतों में गिरावट का लाभ अक्षय तृतीया पर शुभ खरीदी करने वाले घरेलू ग्राहकों को मिलेगा.
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोना और चांदी कीमतों में गिरावट रही. त्योहारी मांग के चलते खरीद में भी रुझान दिखा. आभूषण कारोबार में रंगत है. सोना कीमतों में 300 से 350 रुपये प्रति दस ग्राम का मंदा रहा. आज सोना 24 करैट 52 हजार 450 रुपये रहा. निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमजोरी रही.
जयपुर सर्राफा कमेटी
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में 350 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. सोना 24 कैरेट 52,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 50,100 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज 64 हजार 500 रुपये प्रति किलो रही. चांदी कीमतों में 150 रुपए प्रति किलो की मंदी रही.