Gold Price Today: सोना-चांदी के गिरे भाव, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 38242 रुपये, जानें कितना मुनाफा लेता है आपका ज्वैलर

आज  24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 52518 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 63189 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है।

Gold Price Today 26th May 2022:  सर्राफा बाजारों में आज यानी गुरुवार को सोने-चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है।  सोना अपने उच्चतम रेट से आज 5137 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है तो चांदी 14661 रुपये सस्ती।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में  चांदी बुधवार के बंद भाव के मुकाबले महज 109 रुपये सस्ती होकर 61339 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली तो वहीं,  24 कैरेट शुद्ध सोना 183 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50989 रुपये के रेट से खुला।

आज  24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 52518 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 63189 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी 10 ग्राम प्योर गोल्ड आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 57770 रुपये में देगा।

सोने से बने जेवरों में सबसे अधिक उपयोग होने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38242 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  39389 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 43328 रुपये का पड़ेगा।

वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 29829 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 30723 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33796 रुपये का पड़ेगा।

23 कैरेट गोल्ड का भाव

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50785 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57539 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से।

वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  46706 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 48107 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52917 रुपये का पड़ेगा।

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed