2 दिनों में 1700 रुपये सस्ता हुआ सोना, चेक करें आज क्या है 10 ग्राम का भाव
सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड की कीमतों में तेजी है. MCX पर अक्टूबर वायदा सोने का भाव 0.37 फीसदी प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमतों में करीब 0.84 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. बता दें शुक्रवार को सोने की कीमतों में 1000 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी वहीं, सोमवार को सोना करीब 700 रुपये लुढ़क गया था तो इस तरह सिर्फ दो दिनों में गोल्ड 1700 रुपये तक सस्ता हो गया.
MCX पर अक्टूबर वायदा सोने का दाम 170 रुपये के इजाफा के साथ 46,056 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, सितंबर वायदा चांदी की कीमत 525 रुपये बढ़कर 63,162 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
खरीदें सस्ता सोना: आपको बता दें 9 अगस्त से 13 अगस्त तक सरकार सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है. बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,790 रुपये प्रति ग्राम रहेगा. बता दें यह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की पांचवीं सीरीज है.