Fuel Price Hike: महंगाई की मार! पिछले 9 दिन में आठवीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में 101 रुपये नए रेट, जानें बाकी शहरों का हाल
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 101.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़त के बाद 92.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
आज फिर जनता को महंगाई का झटका लगा है. आज 9वें दिन देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 8वीं बार वृद्धि की गई है. पिछले 9 दिनों में 8 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो गए हैं. बुधवार यानी आज देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे की वृद्धि की गई है.
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 101.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़त के बाद 92.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.88 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 75 पैसे बढ़ाए गए हैं और ये 106.69 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं डीजल के दाम 76 पैसे बढ़कर 96.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 84 पैसे और डीजल के दाम 80 पैसे बढ़ाए गए हैं. आज कोलकाता में पेट्रोल 110.52 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है और डीजल के रेट 95.42 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
कच्चे तेल के दामों में भी आज उछाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में जोरदार उछाल देखा जा रहा है और ब्रेंट क्रूड के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जा पहुंचे हैं. आज के कच्चे तेल के दाम देखें तो नायमैक्स क्रूड1.02 डॉलर यानी 0.98 फीसदी की तेजी के बाद 105.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं ब्रेंट क्रूड 1.13 डॉलर यानी 1.03 फीसदी की तेजी के बाद 111.36 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुके हैं. भारत पर भी कच्चे तेल के दामों की तेजी का असर देखा जा रहा है और यहां लगातार ईंधन के दामों में बढ़ोतरी होती जा रही है.