National Conference: नेशनल कांफ्रेंस के नए अध्यक्ष के लिए 5 दिसंबर को चुनाव होगा। इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कोई भी नेता पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी लोकतंत्र पर यकीन रखती है।
National Conference President: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला (Dr. Farooq Abdullah) ने नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पार्टी की कमान युवाओं की अगली पीढ़ी को सौंपी जाए। अब पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसके लिए 5 दिसंबर को चुनाव होगा। इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कोई भी नेता नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष (National Conference President) पद के लिए चुनाव लड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी लोकतंत्र पर यकीन रखती है।