25 मार्च 2015 में आए भूकंप में 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई
हाल के सालों में आए भूकंप के झटकों की बात करें तो 28 मार्च, 2021 को असम भूकंप आया था, जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी। 24 जुलाई, 2019 को महाराष्ट्र को आए भूकंप में एक शख्स की मौत हुई थी। 2 सितंबर, 2018 को असम में आए भूकंप में एक की मौत और 25 लोग घायल हुए थे। 26 अक्टूबर, 2015 को आए भूकंप ने एशिया के तीन देशों में तबाही मचाई थी। जिसमें भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तानल में कुल 399 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 25 मार्च, 2015 को भारत और नेपाल में आए भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई थी, जिसमें आठ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।