Earthquake: भारतीय समयानुसार अपराह्न दो बजकर 50 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र काबुल से 241 किलोमीटर उत्तर उत्तरपूर्व में था.

नई दिल्ली : 

Earthquake Tremors in Delhi: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से भूकंप (Delhi NCR Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस महसूस किए गए. डर की वजह से लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा. अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के बाद दिल्ली की धरती कांप उठी.

अफगानिस्तान में गुरुवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भारतीय समयानुसार अपराह्न दो बजकर 50 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र काबुल से 241 किलोमीटर उत्तर उत्तरपूर्व में था.

भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed