विश्व हिंदू परिषद नोएडा के विभाग मंत्री उमानंदन कौशिक, सुशील महाराज और एडवोकेट राजकुमार नागर ने बताया कि युवती कभी-कभी परचून की दुकान पर बैठती थी। इसी दुकान पर आबिद आता था। उसने युवती को अपना नाम अनिल बताकर जान पहचान बढ़ा ली। युवती का आरोप है कि आबिद ने नाम व धर्म छुपाकर उसे शादी का झांसा दिया और यौन शोषण करने लगा। कुछ दिन पहले आरोपी पीड़िता को दादरी ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर शादी के कागजात में हस्ताक्षर करा लिए।