DGCA Ministry of Civil Aviation Recruitment 2021: कंसल्टेंट के पदों पर निकली भर्तियां, 3 सितंबर तक करें अप्लाई
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (Directorate General of Civil Aviation, DGCA) ने कंसल्टेंट (Airworthiness) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इसके तहत कुल 27 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं और आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट dgca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 03 सितंबर है। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा
कंसल्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिकी, मैथ्स, एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री में ग्रेजुएशन होनी चाहिए। इसके अलावा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा जारी किसी भी श्रेणी बी 1 या बी 2 में एक वैलिड एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस इंजीनियर (एएमई) लाइसेंस होना चाहिए।
कंसल्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 63 साल होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
ये होगी सैलरी
कंसल्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 75,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
DGCA भर्ती के अलावा नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश (NHM MP) ने भी CPHC कंसल्टेंट और डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी मॉनिटर के पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 25 सितंबर, 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।