Delhi Pollution on Diwali : दिल्ली की आबोहवा हुई ‘बहुत खराब’, दिवाली पर 7 साल में दूसरी सबसे अच्छी हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक पिछले साल दिवाली पर दिल्ली में एक्यूआई 382 था, जबकि वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 414, वर्ष 2019 में 337, वर्ष 2017 में 319 और वर्ष 2016 में 431 था।
दिल्ली की वायु गणवत्ता सोमवार को पटाखे फोड़ने, पराली जलाने की घटनाओं में बढ़ोतरी और विषम परिस्थितियों के कारण ‘बहुत खराब’ हो गई। विषम मौसमी परिस्थिति से आशय प्रदूषकों के एकत्र होने में सहायक परिस्थिति से है। हालांकि, 24 घंटों का औसत वायु गणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 321 था, जो दिवाली पर पिछले सात सालों में दूसरा सबसे अच्छा स्तर है। इसके पहले वर्ष 2018 में राजधानी में दिवाली पर एक्यूआई 281 रिकॉर्ड किया गया था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक पिछले साल दिवाली पर दिल्ली में एक्यूआई 382 था, जबकि वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 414, वर्ष 2019 में 337, वर्ष 2017 में 319 और वर्ष 2016 में 431 था।
पड़ोसी शहरों गाजियाबाद (301), नोएडा (303), ग्रेटर नोएडा (270), गुरुग्राम (325) और फरीदाबाद (256) में खराब से ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता रही।
गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
अपेक्षाकृत बेहतर हवा का मतलब यह नहीं है कि यह अच्छी हवा है। देश की राजधानी के 25 निगरानी स्टेशन पर शाम 4 बजे प्रदूषणकारी तत्व पीएम 2.5 का स्तर प्रति घन मीटर 60 माइक्रोग्राम के राष्ट्रीय मानक का पांच से छह गुना था।
पीएम 2.5 कण 2.5 माइक्रोन या इससे कम ब्यास के बहुत महीन कण होते हैं जो इंसान की श्वसन प्रणाली, फेफड़ों और रक्त प्रवाह में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं।
एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली शामिल नहीं : केजरीवाल का दावा
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि एशिया में 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से आठ भारत से हैं और दिल्ली इस सूची में शामिल नहीं है। एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया कि कुछ साल पहले दिल्ली को दुनिया के ‘सबसे प्रदूषित शहरों’ में से एक माना जाता था, लेकिन अब नहीं।
मुख्यमंत्री ने मीडिया में आई एक रिपोर्ट ट्विटर पर साझा की और लिखा, ”एशिया में 10 प्रदूषित शहरों में से आठ भारत के हैं और दिल्ली इस सूची में शामिल नहीं है। कुछ साल पहले तक दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था। अब नहीं है।”
हालांकि, उन्होंने कहा कि अब भी लंबा सफर तय करना है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग कड़ी मेहनत करते हैं। आज, हमने काफी सुधार किया है, लेकिन अब भी लंबा सफर तय करना है। हम कड़ी मेहनत करते रहेंगे ताकि हमें दुनिया के सबसे अच्छे शहरों में जगह मिल सकें। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को दुनिया में सबसे अच्छा शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।