Delhi Monsoon News 2021: दिल्ली के 4 जिलों में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश, IMD ने अगस्त महीने के लिए जारी किया पूर्वानुमान

मानसून के आने के बाद दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों भले ही झमाझम बारिश नहीं हो रही हो, लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department ) के आंकड़े तो कुछ और ही कह रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली के 4 जिलों में इस बार मानसून के दौरान रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। IMD के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के चार जिलों में ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है, जबकि तीन जिलों में अब तक अधिक वर्षा दर्ज हुई है। एक जून से लेकर सिर्फ उत्तर पूर्व दिल्ली में 149.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य यानी 332.2 से काफी कम है। जहां तक समूची दिल्ली की बात है तो इस बार 40 फीसद अधिक बारिश हुई है। जहां सामान्य बारिश 293.4 मिलीमीटर है, जबकि दिल्ली में इस बार बारिश 409.9 मिलीमीटर दर्ज की गई है। उधर, मध्य दिल्ली में 11 जुलाई तक भारत में सबसे अधिक वर्षा की कमी वाला जिला था।

उत्तरी दिल्ली में 596.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 107 फीसद अधिक है। इसके अलावा, नई दिल्ली जिला में 468.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य मात्रा से 80 फीसद अधिक है।
उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 426.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य से 70 फीसद अधिक है, जबकि दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 465.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो औसत से 56 फीसद ज्यादा है
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जून में सामान्य 65.5 मिमी के मुकाबले 34.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं, जुलाई में 507.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। जो 210.6 मिमी की लंबी अवधि के औसत से लगभग 141 फीसद अधिक है। यह जुलाई 2003 के बाद से महीने में सबसे अधिक वर्षा भी थी, और अब तक की दूसरी सबसे अधिक वर्षा थी।

दिल्ली में 13 जुलाई को मानसून के आने के बावजूद 19 वर्षों में सबसे अधिक देरी हुई और राजधानी में जुलाई महीने में 16 बारिश के दिन दर्ज किए गए, जो पिछले चार वर्षों में सबसे अधिक है। मौसम विभाग ने अगस्त महीने में दिल्ली में सामान्य बारिश 95 से 106 फीसद होने की भविष्यवाणी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed