आरोप के मुताबिक शोभा खारी नाम की महिला को दिल्ली एमसीडी चुनाव(Delhi MCD Election 2022) में पैसे के बदले टिकट देने का वादा दिया गया था। मालूम हो कि शोभा खारी के पति गोपाल खारी ने इसको लेकर 14 नवंबर को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी।
एसीबी अधिकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता गोपाल खारी (शोभा खारी के पति) ने कहा कि उन्होंने अखिलेशपति त्रिपाठी को 35 लाख रुपए और वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता को 20 लाख रुपए रिश्वत के रूप में दिए। वहीं अब एसीबी ने अखिलेश पति त्रिपाठी(Akhilesh Pati Tripathi) को कल(17 नवंबर) को पूछताछ के लिए तलब किया है।