Delhi Covid 19 Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1520 नए केस, जानिए बाकी राज्यों में कितने आए मामले
Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोविड-19 के 1520 नये मामले सामने आये हैं, वहीं इस दौरान एक और मरीज की मौत हुई है. दिल्ली में इस वक्त संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 1520 नये मामले सामने आये हैं, वहीं इस दौरान एक और मरीज की मौत हुई है. दिल्ली में इस वक्त संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 1412 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. 5,716 कोरोना के एक्टिव केस इस वक्त राजधानी दिल्ली में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5716 हुई, 9 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज दिल्ली में सामने आए हैं. 9 फरवरी को 6304 एक्टिव मरीजों की संख्या थी.
इसके अलावा तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोविड के 49 नए मामले सामने आए और 43 मरीज ठीक हुए हैं, राज्य में एक्टिव केस 513 हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में राज्य में एक भी मौत नहीं हुई है. वहीं कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोविड के 126 नए मामले सामने आए और 76 मरीज ठीक हुए. पिछले 24 घंटों में 2 मौतें दर्ज की गई हैं. कर्नाटक में एक्टिव मामलों की संंख्या 1,785 है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 1.26 दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 155 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गयी. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के ओडिशा में 12 और मिजोरम में 83 नए मरीज मिले. महाराष्ट्र के के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 78,77,732 हो गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,47,843 हो गयी है. महाराष्ट्र में 998 मरीज एक्टिव हैं. राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 148 नए मामले आए थे और दो मरीजों की मौत हो गयी थी.