Covid-19 Updates : कोरोना के डेली मामलों में लगभग 90% का उछाल, पिछले 24 घंटों में 2,183 नए केस दर्ज
नई दिल्ली:
Covid-19 Updates : देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं. नतीजतन पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 2,183 केस दर्ज किए गए. 17 अप्रैल 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कल देश में 1,150 मामले सामने आए थे. जबकि इससे पहले 16 अप्रैल को 975 नए मामले सामने आए थे, जबकि 15 अप्रैल को 949 नए मामले सामने आए थे.
ऐसे में ये उछाल लगभग 90 प्रतिशत का है. हाल के दिनों में दिल्ली, यूपी और हरियाणा में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 214 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. वहीं 1985 और लोग बीमारी से ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल एक्टिव केस 11,542 हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,61,440 परीक्षण किए गए. जिसके बाद अब तक कोरोना के परीक्षणा का आकंडा 83.21 करोड़ की संख्या को छू चुका है. मिजोरम में 61 नए कर्ज दर्ज किए गए. जिसके बाद सकारात्मकता दर 35.26% के उच्च स्तर तक पहुंच गई.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 186.54 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. देशभर में पिछले कुछ दिनों कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन हाल के दिनों में फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. जिस वजह से सरकार की चिंता भी बढ़ने लगी है. एक और जहां कोरोना के मामलों में कमी देख कई राज्यों ने कोविड पाबंदियों को हटा लिया. वहीं हाल ही में बढ़ते कोरोना के मामले एक बार फिर से तमाम राज्यों की सरकारों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 214 संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें केरल के 213 और उत्तर प्रदेश का एक व्यक्ति शामिल हैं. देश में संक्रमण से अभी तक 5,21,965 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,47,827, केरल में 68,615, कर्नाटक में 40,057, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,158, उत्तर प्रदेश में 23,500 और पश्चिम बंगाल में 21,200 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक को अन्य बीमारियां भी थीं.