दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना की ‘तीसरी लहर’ को लेकर AIIMS के डायरेक्टर ने कही ये बड़ी बात

दिल्ली: दिल्ली समेत देशभर में कोरोना की दूसरी लहर में जो तबाही का आलम था वह सबने देखा। लेकिन अब कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) आने की बात कही जा रही है। जिससे लोगों में अभी से भय उत्पन्न हो गया है। क्योंकि नीति आयोग (NITI Ayog) से लेकर गृह मंत्रालय (Home Ministry) की रिपोर्ट में तीसरी लहर के दौरान रोजाना 4 लाख से अधिक मामले आने की बात कही जा रही है। इस बीच, एम्स के डायरेक्टर और कोविड एक्सपर्ट डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (AIIMS Director And Covid Expert Dr Randeep Guleria) ने देशवासियों को अच्छी खबर दी है। उन्होंने कहा कि देशभर में चौथे सीरो सर्वे (Fourth Sero Survey) की रिपोर्ट को देखते हुए यह कहा जा सकता है कोरोना तीसरी लहर ज्यादा प्रभावी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीनेशन तेज (Covid Vaccination) होने की वजह से भी तीसरी लहर का असर कम होने की उम्मीद है। उन्होंने ये बाते इंटीग्रेटेड हेल्थ एंड वेल्बीइंगकाउंसिल (Integrated Health and Wellbeing Council) द्वारा आयोजित वेबिनार में कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *