Corona Update: देश में कोरोना का लगातार बढ़ रहा ग्राफ, पिछले 24 घंटे में आए 4270 नए केस, 15 की मौत
Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए एकबार फिर चिंता की खबर है। देश में लगातार कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 4270 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान 2 619 लोग ठीक भी हुए हैं। इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना के 3962 नए केस आए थे जबकि 26 लोगों की जान गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 4270 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जो शनिवार (4 June) के मुकाबले 7 फीसदी अधिक है। शनिवार 4 जून को कोरोना के 3962 नए केस सामने आए थे। जबकि पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड 19 से 15 लोगों की मौत हुई।
देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,31,76,817 हो गई है जिसमें सक्रिय मामलों की कुल संख्य 24,052 हो गई है। देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,24,692 हो गई है।
आपको बता दें कि भारत में कोरोना के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 193.83 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है, पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 11,67,037 डोज लगाई गई। देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।