कैबिनेट की बैठक में कई अन्य प्रस्ताव भी पारित
इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से हल्द्वानी स्थानांतरित किए जाने के प्रस्ताव को भी सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया। बैठक में राज्य की जल विद्युत परियोजनाओं को व्यवसायिक एवं व्यवहारिक रूप देने के लिए 74:26 की अंशधारिता के साथ टीएचडीसी (इण्डिया) लिमिटेड एवं यूजेवीएन लिमिटेड के मध्य संयुक्त उपक्रम के गठन को भी स्वीकृति दी गई।
‘ओम’ कलाकृति बनाए जाने को भी दी मंजूरी
इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने केदारनाथ धाम ‘एरावइल प्लाजा’ में विशिष्ट प्रकार की ‘ओम’ कलाकृति बनाए जाने के प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी दे दी।